Ticker

7/recent/ticker-posts

जिंदगी जीने के गुर | JINDAGI JINE KE GUR | TRICKS OF LIFE | SARAL VICHAR

जिंदगी जीने के गुर

जिंदगी जीने के गुर |   TRICKS OF LIFE - www.saralvichar.in

* जिंदगी की सबसे बड़ी असफलता प्रयास न करना है। जिंदगी का सबसे अच्छा  उपयोग- इसे ऐसे कार्य में लगाने से है जो इसके (जिंदगी) के बाद भी रहे ।

* जब जिंदगी आपको दुःखी होने के सौ कारण बताए तो आप जिंदगी को बताओ कि  आपके पास मुस्कराने के हजार कारण हैं।

* संसार में सभी संबंध केवल आवश्यकताओं को पूरा करने के लिए बने हैं।

* अपने प्यारे को गुण-दोषों के साथ स्वीकारें।

* धैर्य देखना है तो हिमालय का देखें, जिनका पास धैर्य है, वह हिमालय है।


 जीने के गुर 

 * लोगों को उनकी अपेक्षाओं से ज्यादा दिजिए और वो भी खुशी-खुशी।

* कोई असहमति हो तो संतुलित भाषा में बहस कीजिए, इल्जाम न लगाईए।

* किसी के भी सपनों का मजाक कभी न उड़ाना ।

* धीमी गति से बोलिए, तेज गति से सोचिए। 

* याद रखें, कभी-कभी चुप्पी शब्दों से ज्यादा बड़ा जवाब देती है।

* जब हार का सामना हो, तो उससे जुड़े सबक को याद रखें, उस सबक को न हार  जाएं।

* याद रखें एक अच्छे रिश्ते में एक दूसरे के प्रति प्यार से ज्यादा जरूरी है, एक-दूसरे के प्रति समर्पण ।

* फ्लेक्सीबल वो हैं जिनमें जान होती है । अकड़ तो मुर्दों की पहचान होती है ।

 

SARAL VICHAR

एक टिप्पणी भेजें (POST COMMENT)

0 टिप्पणियाँ