नई नौकरी
आपका यह अंदाज खुशियों को दोगुना कर देगा..
अगर आप नौकरी करते हैं तो आपको अवश्य पढ़ना चाहिए..
जिंदगी कई बार आगे बढ़ने के मौके देती है और ऐसे में लिए गए निर्णय हमारा भविष्य तय करते हैं। ऐसा ही एक मौका हर कार्यरत के सामने आता है, जब उसे वर्तमान से बेहतर जॉब का ऑफर मिलता है।
वैसे, नई नौकरी से जुड़ने की अन्य वजहें भी हो सकती हैं। जैसे, एक ही तरह
के काम और माहौल से ऊब जाना या कई बार कार्यालय की विपरीत परिस्थितियों के
बीच सामंजस्य न बैठा पाने के कारण हमें नई नौकरी करना ही एकमात्र रास्ता
दिखाई देता है। यदि आप भी ऐसे किसी नए अवसर की तलाश में हैं, तो कुछ बातों
का ख्याल रखें...
आपकी तैयारी..
यदि आपने नई नौकरी के बारे में फैसला कर ही लिया है, तो तुरंत नए अवसरों की तलाश में जुट जाना ही उचित होगा। अपना सीवी अपडेट करने के साथ-साथ इंटरव्यू के लिए भी तैयारी करें। जल्द ही कामयाबी आपके खाते में दर्ज होगी।
उन चीजों या दस्तावेजों
की सूची बनाएं, जो आपको ऑफिस से लेने हैं। इसमें सिलसिलेवार उन सभी चीज़ों
को अंकित करें, जो भविष्य में आपके काम आ सकती हैं। तुरंत त्यागपत्र
स्वीकार होने की सूरत में आपको इन सभी कामों का समय नहीं मिल पाएगा। तैयार
सूची की मदद से शांति से इन चीजों को इकट्ठा करने में जुट जाइए।
जब
तक नई नौकरी स्वीकार न लें, तब तक किसी भी सहकर्मी से इसकी बात न करें।
सहकर्मी आपकी अच्छी सहेली हो, या अच्छा दोस्त हो, तब भी नहीं। ध्यान रखें, बात और अफवाह आग की
तरह फैलती हैं।
शालीनताभरा अलविदा
नई नौकरी मिलने के बाद
बिना बताए गायब होने और फिर अचानक जाकर इस्तीफा देने की भूल न करें। इससे
आपकी छवि बिगड़ेगी। इसलिए उचित यही होगा कि नई नौकरी मिलने पर
सौहार्दपूर्वक पुराने ऑफिस जाएं और सहकर्मियों से विदा लें। इससे भविष्य
में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। नौकरी छोड़ते समय जाने की वजह
शांतिपूर्ण तरीके से रखें। यदि आप अधिक वेतन या तरक्की के लिए नए संगठन से
जुड़ रहे हैं, तो अपने बॉस से अपनी परिस्थितियों और इस अवसर के बारे में
बात करें।
• यदि आप अपने बॉस से असंतुष्ट होकर नौकरी छोड़ रहे हैं,
तो उसके प्रति अपनी शिकायतें कभी भी लिखकर न दें और न ही प्रचार करें। हो
सकता है कि भविष्य में आपको उनके साथ दोबारा काम करना पड़े।
● ऑफिस
छोड़ने के बाद भी अपने मोबाइल पर अपने पुराने सीनियर्स और सहयोगियों के फोन
नम्बर सेव रहने दें। आपको उनकी ज़रूरत पड़ सकती है।
● हर संगठन की
अलग-अलग पॉलिसी होती है। सामान्य तौर पर नौकरी छोड़ने के पहले एक नोटिस
देना होता है। जहां तक सम्भव हो, इस तरह की सभी औपचारिकताओं को पूरा करें।
इससे आपकी साख उजली रहेगी और भविष्य में आपके लिए सम्भावनाएं भी बाकी
रहेंगी। इसके अलावा फंड राशि (Provident fund) अनुभव प्रमाण पत्र (experience certificate) आदि निकलवाने में सहयोग
मिलेगा और सभी काम आसानी से पूरे हो जाएंगे।
● ऑफिस छोड़ने के बाद यदि
आप फोन नम्बर बदलें, तो पुराने ऑफिस के अपने करीबी सहयोगियों और ऑफिस में
अपना नया फोन नम्बर जरूर दे दें, ताकि जरूरत के वक्त वे आपसे सम्पर्क कर
सकें।
● जाते वक्त आभार व्यक्त करना भी अच्छा तरीका है। आप बॉस या
खास सहयोगियों को तोहफा दे सकते हैं या उन्हें धन्यवाद मेल भेज सकते हैं या
फिर घर पर दावत देकर सभी को आमंत्रित कर सकते हैं।
● अच्छे सम्बंध
हमेशा लाभ ही देते हैं, इसलिए ऑफिस छोड़ने के बाद भी पुराने साथियों के साथ
सम्पर्क बनाकर रखें। समय-समय पर उनसे मिलते रहें। इससे आपके सम्बंध भी बने
रहेंगे और आप भी उनसे कटा महसूस नहीं करेंगे।
अचानक नौकरी से निकाल देने पर कैसा लगता है?
यह वाकई बहुत दयनीय लगता है। भारत में छंटनी एक आम बात है। आप इसके लिए किसी को दोषी नहीं ठहरा सकते। इसके अलावा वे आपको इसके लिए कोई कारण भी नहीं बताते।
लेकिन आप इससे बहुत कुछ सीखते हैं...
आपको हमेशा replace किया जा सकता है। ऐसा ना हो इसके लिए...
- नई तकनीक सीखते रहें।
- अपनी नौकरी से कभी प्यार मत करो।
- हमेशा अपने परिवार को पहली प्राथमिकता दें।
- अन्य क्षेत्रों जैसे बैंक आदि में भी नौकरियों की तलाश जारी रखें।
- कोई शौक विकसित करें। जैसे... कोई फोटोग्राफी करता है तो उसका उपयोग करके वह अपना जेब खर्च निकल सकता है।
- अपने एचआर या मैनेजर से कभी झगड़ा न करें। वे आपको अगली नौकरी दिलाने में मदद कर सकते हैं।
- हमेशा अपने टीम के साथियों के संपर्क में रहें।
- लोगों को बताएं कि आप नौकरी की तलाश में हैं।
- कभी भी उदास मत होइए।
- आपके लिए बेहतर चीजें मौजूद हैं।
- कहते हैं कि जब जिंदगी आपको नींबू देती है.. तो?? क्या करना चाहिए? हां..... नींबू शरबत बना लेना चाहिए।
- कभी भी खुद को चोट पहुंचाने के बारे में मत सोचो, इससे कोई फायदा नहीं होगा।
- कभी भी अपनी तुलना दूसरों से न करें, हर कोई अपनी लड़ाई लड़ रहा है।
SARAL VICHAR
0 टिप्पणियाँ