एक दिन बादशाह अकबर ने बीरबल को हरा देने का बीड़ा उठाया।
बादशाह ने बीरबल से भरी सभा एक सवाल पूछा- बीरबल, मुझे जल्दी से जल्दी
गिनकर बताओ कि हमारी दिल्ली में आंखवाले लोग ज्यादा हैं या बिना आंखवाले?
बीरबल के पास दो आंखों के सिवाय अक्ल की तीसरी आंख भी थी। बीरबल बोला-
जहांपनाह, आपने बड़ा पेचीदा सवाल मेरे सामने रखा है। सवाल के पेंच को खोलने
के लिए मुझे सिर्फ आठ दिन का वक्त दें दें मैं आपके सवाल का सही-सही जवाब
दे दूंगा। बादशाह ने बीरबल को आठ दिन का वक्त दे दिया। बीरबल अगले दिन से
चांदनी चौक के चौराहे पर जूते गांठने का काम करने लगा।
बादशाह ने कहा बीरबल, तुम गलतबयानी कर रहे हो। इस दरबार में ही देख लो, यहां आंखवाले लोग ज्यादा हैं। उतने अंधे कहां हैं?
जहांपनाह, यहां जितने लोग और दरबारी बैठे हैं, इन्हें देखकर ही आप कह रहे हैं न कि आंखवाले दिल्ली में ज्यादा हैं। पर मैं दिल्ली के चांदनी चौक में बैठकर जूते सी रहा था। उस वक्त सभी लोगों ने मुझसे एक ही सवाल किया था कि बीरबल तुम क्या कर रहे हो जबकि वे देख रहे थे कि मैं जूते गांठ रहा था। फिर भी इन्होंने बार-बार सवाल पूछा कि क्या कर रहे हो? तो जो रु-ब-रु देखकर भी सवाल करे तो वह अंधा हुआ या नहीं?
बादशाह चुप हो गया। क्योंकि बादशाह ने भी बीरबल से ऐसा सवाल पूछा था ।
-----------------------------------------------
एक बार, बादशाह अकबर ने बीरबल से एक ऐसा सवाल पूछा जिसका जवाब देना किसी के लिए भी मुश्किल था। बादशाह ने बीरबल से पूछा, "बीरबल, मुझे बताओ कि इस दुनिया में सबसे मजबूत चीज क्या है?"
बीरबल ने थोड़ी देर सोचा और फिर बोला, "जहांपनाह, इस दुनिया में सबसे मजबूत चीज है पानी।"
बादशाह हँस पड़े और बोले, "पानी! कैसे? पानी तो बहुत ही नरम होता है।"
बीरबल ने कहा, "जहांपनाह, आप सही कह रहे हैं कि पानी बहुत नरम है, लेकिन यह सबसे मजबूत भी है। आपने देखा होगा कि पानी पत्थर को भी चीर देता है। धीरे-धीरे पानी पत्थर पर टपकता रहता है और अंत में पत्थर में एक छेद कर देता है। इसी तरह, पानी ही धरती को हिलाकर भूकंप लाता है।"
अकबर ने कहा, पानी बहुत मजबूत है। लेकिन क्या तुम मुझे एक ऐसी चीज बता सकते हो जो पानी से भी मजबूत हो?"
बीरबल ने कहा, "महाराज, सूरज पानी से भी मजबूत है। सूरज की गर्मी से पानी वाष्प बन जाता है।"
अकबर ने कहा, तुमने सही जवाब दिया है। लेकिन क्या तुम मुझे एक ऐसी चीज बता सकते हो जो सूरज से भी मजबूत हो?"
बीरबल ने कहा, "महाराज, बादल सूरज से भी मजबूत है। बादल सूरज की रोशनी को भी रोक लेते हैं।"
अकबर ने कहा, "तुम बहुत चालाक हो, बीरबल। तुमने सही जवाब दिया है। लेकिन क्या तुम मुझे एक ऐसी चीज बता सकते हो जो बादल से भी मजबूत हो?"
बीरबल ने कहा, "महाराज, इंसान बादल से भी मजबूत है। इंसान बादलों को भी हटा सकता है।"
अकबर ने कहा, "तुम बहुत बुद्धिमान हो, बीरबल। तुमने सही जवाब दिया है।
इस तरह बीरबल ने अपनी बुद्धि और चालाकी से अकबर को प्रभावित किया और उनके भरोसेमंद सेवक बन गए।
अकबर और बीरबल की इस कहानी में बीरबल ने एक बहुत ही चालाक जवाब दिया था। उन्होंने यह कहकर कि "इंसान बादलों को भी हटा सकता है," अकबर को प्रभावित किया।
बीरबल ने यह दिखाया कि अगर हम चाहें तो असंभव को भी संभव बना सकते हैं। मन की शक्ति बहुत बड़ी होती है। अगर हम कुछ करने की ठान लें तो हम कुछ भी कर सकते हैं।
-----------------------------------------------
बीरबल ने थोड़ी देर सोचा और फिर बोला, "जहांपनाह, इस दुनिया में सबसे कमजोर चीज है इंसान का अहंकार।" जो हमेशा कभी न कभी टूटता जरूर है।
बादशाह ने पूछा, "अहंकार? कैसे?"
बीरबल ने कहा, "जहांपनाह, अहंकार इंसान को अंधा बना देता है। अहंकारी इंसान दूसरों की बात नहीं सुनता और हमेशा खुद को ही सही समझता है। अहंकार इंसान को नष्ट कर देता है।"
बादशाह बीरबल की बातों से सहमत हुए ।
0 टिप्पणियाँ